हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एन एच-2, जी टी रोड बाईपास, भदवर, वाराणसी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या द्वारा एम बी बी एस के 200 विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया टेबलेट वितरित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस टेबलेट का आप सब सदुपयोग करेंगे, आप लोगो से उम्मीद है कि चिकित्सा के क्षेत्र में आप हेरिटेज का नाम रोशन करेंगे। संस्थान के प्राचार्य ब्रिगेडियर डॉ.वी.के. मेहता ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ संदीप गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक ब्रिगेडियर डॉ. अवतार नारायण, ब्रिगेडियर डॉ. के. के. लहरी, डॉ.सी.पी.मिश्रा, डॉ. वत्सला, राजन सिंह (डी.आई.ओ.एस.) उपस्थित थे।