Friday, August 29, 2025

वाराणासी ग्राम सभा भीमचंडी में अराजक तत्वों द्वारा ग्राम सभा के धर्मशाला को कई वर्षों से कब्जा

वाराणासी ग्राम सभा भीमचंडी में अराजक तत्वों द्वारा ग्राम सभा के धर्मशाला को कई वर्षों से कब्जा किया गया था जो कि तहसीलदार राजा तालाब लेखपाल कानूनगो के अगुवाई में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विजय गुप्ता द्वारा सफाई कर्मी लगा कर के साफ सफाई करने के बाद कब्जा मुक्त कराया गया और साथ मे ताला लगवाया गया प्रधान भीमचण्डी विजय गुप्ता ने बताया कि मेरा यही उद्देश्य है कि मेरे ग्राम सभा की जनता को हर उस प्रकार से खुश रखने के लिये ततपर रहूँगा जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है आज इस धर्मसाले को कब्जा मुक्त कराने के बाद इसमें गरीब तबके के लोगों की शादियां और ऐसे समारोह हो सकते हैं कि जिसका ना कोई घर है ना कोई ठिकाना उनके बेटे बेटियों की शादी और तमाम ऐसी चीज है इस धर्मशाला में हो सकती है और ऐसे मेरे ग्राम सभा में जितने भी कार्य पिछले वर्षों से रुके आ रहे हैं मैं उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई करा कर के जनता के प्रति लाभार्थी करूंगा

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir