वाराणासी ग्राम सभा भीमचंडी में अराजक तत्वों द्वारा ग्राम सभा के धर्मशाला को कई वर्षों से कब्जा किया गया था जो कि तहसीलदार राजा तालाब लेखपाल कानूनगो के अगुवाई में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विजय गुप्ता द्वारा सफाई कर्मी लगा कर के साफ सफाई करने के बाद कब्जा मुक्त कराया गया और साथ मे ताला लगवाया गया प्रधान भीमचण्डी विजय गुप्ता ने बताया कि मेरा यही उद्देश्य है कि मेरे ग्राम सभा की जनता को हर उस प्रकार से खुश रखने के लिये ततपर रहूँगा जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है आज इस धर्मसाले को कब्जा मुक्त कराने के बाद इसमें गरीब तबके के लोगों की शादियां और ऐसे समारोह हो सकते हैं कि जिसका ना कोई घर है ना कोई ठिकाना उनके बेटे बेटियों की शादी और तमाम ऐसी चीज है इस धर्मशाला में हो सकती है और ऐसे मेरे ग्राम सभा में जितने भी कार्य पिछले वर्षों से रुके आ रहे हैं मैं उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई करा कर के जनता के प्रति लाभार्थी करूंगा