- चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खण्ड के शिवदशां उपरवार गांव में स्थापित राजकीय नलकूप संख्या 480 विगत एक महीने से खराब होने के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी है। इस नलकूप से शिवदशा के साथ ही आंशिक रुप से सिरिस्ती गांव की फसलों की सिंचाई भी होती है लेकिन नलकूप खराब होने से दोनों ही गांव की फसलों की सिंचाई बाधित है। क्षेत्र के सलदेव मौर्या, देवनाथ सिंह, कैलाशपति सिंह, राजकुमार मौर्या आदि किसानों का कहना था कि नलकूप की मोटर व स्टार्टर बीते एक माह से खराब होने के कारण नलकूप नहीं चल रहा है। किसानों का कहना था कि नलकूप खराब होने की सूचना सम्बंधित एसडीओ एवं जेई को कई बार दी गयी, लेकिन सम्बंधित अधिकारी किसानों को सिर्फआश्वासन की घुट्टी पिलाने में व्यस्त है। इस सम्बंध में जेई रियासत अली से उनके मोबाइल नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र के बाहर था।