चिरईगांव/वाराणसी। समझौते से समस्याओं के समाधान की कड़ी में बुधवार को क्षेत्र के मढ़नी गांव में खण्ड विकास अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास निर्माण को लेकर विगत पांच वर्षों से चले आ रहे आपसी रंजिश व जमीनी विवाद को आपसी समझौते से हल करा दिया। ज्ञज्ञत होकि चिरईगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मढ़नी में बनवासी लाभार्थियों को पांच वर्ष पहले वर्ष 2019-20 में मुख्य मंत्री आवास का आवंटन किया गया था, लेकिन आपसी रंजिश व जमीन के विवाद के कारण लाभार्थी आवास निर्माण नहीं करा सके, जबकि सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में आवास निर्माण को प्रथम किश्त की धनराशि भी भेज दी गयी थी। लेकिन जमीनी विवाद व आपसी रंजिश के चलते आवास निर्माण का कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हो सका था। ब्लाक के बीडीओ दुगी प्रसाद प्रजापति ने बताया कि पांच वर्ष पहले आवंटित मुख्यमंत्री आवास निर्माण को लेकर सीडीओ हिमांशु नागपाल की ओर से कड़े निर्देश दिए गये। सीडीओ के निर्देश के बाद बीडीओ ने गांव के ग्राम प्रधाती जयनारायण की उपस्थिति में आवास लाभार्थियों शक्ति देवी, बदामी, लालमनी, सत्येन्द्र, सुरेश, मंगरी, दुलारी व कुमारी को बुला कर शासन के नियम कायदे को समझाया और जमीन के विवाद का आपसी सहमति से समझौता करवाया। इसके बाद लाभार्थियों ने अपने आवास का निर्माण प्रारम्भ कर दिया। ब्लाक अधिकारियों के इस पहल की गांव में काफी चचर्चा रही।