Friday, August 29, 2025

राजातालाब थाना क्षेत्र में कैब चालक से लूट की घटना का अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

आशीष मोदनवाल पत्रकार

थाना राजातालाब क्षेत्र में कैब चालक से लूट की घटना का अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार ।

दिनांक 23-09-2024 को थाना राजातालाब क्षेत्र में तीन व्यक्तियों द्वारा ओला कैब चालक से मारपीट कर गाड़ी लूट लेने की घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 186/2024 धारा 309(4),115(2),351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । इस दुस्साहसिक लूट की घटना का पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे ।
आज दिनांक 27-09-2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना राजातालाब क्षेत्र में ओला कैब चालक के साथ लूट की गयी कार मातलदेई चौराहे से निकल कर जाने वाली है । इस सूचना पर वाराणसी कमिश्नरेट की SOG व थाना राजातालाब की पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँची तो एक सफेद कार मोहन सराय की तरफ से आती हुई दिखाई दी । पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु कार को रोकने का प्रयास किया गया तो तेजी से अदलहाट की तरफ भागने लगी । अपराधी होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी की जाने लगी तो कार चालक अनियन्त्रित होकर कंठीपुर के पास रोड के किनारे कीचड़ में फँस गयी । उसमें से कार चालक कार से निकल कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर करने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा बुलेट प्रुफ जैकेट से अपने को बचाते हुए उचित दूरी बना कर घेरा बन्दी कर आत्मरक्षार्थ न्यूनतम बल के सिद्धान्त का पालन करते हुए बदमाश की जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुए फायर किया गया । इतने मे कार चालक के बगल के सीट पर बैठा व्यक्ति अंधेरे का लाभ ऊठा कर भाग गया । घायल अवस्था में गिरे हुए बदमाश को देखा गया तो उसके बायें पैर के घुटने से नीचे खूना लुदा चोट है । पूछने पर अपना नाम राजकुमार भारद्वाज पुत्र विश्वनाथ भारद्वाज निवासी पचाई जक्खिनी थाना राजातालाब वाराणसी जिसके दाहिने हाथ के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर नाजायज मय एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर तमंचे के अन्दर खूसा हुआ बरामद हुआ तथा घायल बदमाश के पास जमीन पर 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व एक अदद टाटा जेस्ट कार नं UP65BX9696 तथा चेचिस नं0 MAT624031JPE07679 अंकित है । जिसको ई-चालान ऐप के माध्यम से चेक किया गया तो उपरोक्त रजिस्ट्रेशन न0 UP65BX9696 पर टाटा इन्डिगों मोटर कार दर्ज होना पाया गया । जब बरामद कार में अंकित चेचिस न0 को ई-चलान ऐप से चेक किया गया तो वाहन का सही रजि0 न0 UP65HT1968 व टाटा जेस्ट मोटर कैब बांरग सफेद अंकित होना पाया गया। पकडे गये व्यक्ति राजकुमार भारद्वाज उपरोक्त का यह कृत्य जुर्म धारा 309(4),115(2),351(2),109(1),318(4),319(2),338,336(3),340(2) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अपराध है। जुर्म से अवगत कराते हुये गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो बता रहा है कि वह बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से गाड़ी का न0 प्लेट UP65HT1968 को UP65BX9696 से बदल कर चलाने लगे । जिसके सम्बन्ध में थाना राजातालाब पर मु00अ0स0 186/2024 धारा 309(4),115(02),351(2) बीएनस पंजीकृत है । तथा पकड़े गये व्यक्ति से बरामद पैसों के बारे में पूछा गया तो बता रहा है कि कुछ दिन पहले दिनांक 02/09/2024 की रात लगभग 11.30 बजे मैं और मेरे दो साथी द्वारा मिलकर लूट की नियत से इंग्लिसिया लाईन चौराहे से एक आटो UP65DT2743 को ग्राम बछाव जाने के नाम पर बुक किये तथा बछाव से पहले ही औढ़े तीराहे पर आटो ड्राईवर से उसका मोबाइल, पर्स जिसमें 3500/- रुपये तथा उसकी आटो को लूट लिये थे । जिसे दिनांक 07.09.2024 को राजातालाब के पास हाइवे किनारे खड़ी करके छोड़ कर भाग गये थे । जिसके सम्बन्ध में थाना रोहनिया पर मु0अ0सं0 0254/2024 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. राजकुमार भारद्वाज पुत्र विश्वनाथ भारद्वाज निवासी पचाई जक्खिनी थाना राजातालाब वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष ।

*बरामदगी का विवरण-*
एक अदद तमंचा .315 बोर नाजायज मय एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर व वाहन संख्या UP65HT1968 ।

*पंजीकृत अभियोग-*
1.मु0अ0सं0 0186/2024 धारा 309(4),115(2),351(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 318(4),319(2),338,336(3),340(2), 109(1) बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 0254/2024 धारा 309(4) बीएनएस थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी
3. 0258/2023 धारा 147/308/323/504/506 भादवि थाना मडुआडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
4. 0002/2024 धारा 120बी/379/392/411 भादवि थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 अनिल कुमार सिंह थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी
3. एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा कमिश्नरेट वाराणसी
4. उ0नि0 गौरव सिंह कमिश्नरेट वाराणसी
5. हे0का0 प्रमोद सिंह, हे0का0 ब्रह्मदेव सिंह, का0 आलोक कुमार मौर्य, का0 रमाशंकर यादव कमिश्नरेट वाराणसी
6. कां0 मनीष बघेल, का0 प्रेम पटेल, का0 अंकित मिश्रा का0 पवन तिवारी कमिश्नरेट वाराणसी।
7. कां0 प्रदीप यादव, कां0 मुकेश चौधरी, कां0 शीतला प्रसाद, कां0 राहुल पाण्डेय थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी
8. हे0कां0 सन्तोष पासवान सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी।
9. कां0 मनीष कुमार सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी

*सोशल मीडिया सेल*
*पुलिस उपायुक्त*
*गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir