चिरईगांव, संवाद। शारदा सहायक नहर की सफाई नहीं कराने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी नहर का पानी ओवर फ्लो होकर तटबंध पार कर गया। इससे आसपास के करीब 125 एकड़ खेत की फसल जलमग्न हो गया
शारदा सहायक नहर का पानी विशुनपुरा, उकथी, जाल्हूपुर, रामपुर आदि गांवों में तेज बहाव के साथ पहुंचते हुए करीब 125 एकड़ फसल को आगोश में ले लिया है। इसके चलते जहां रबी की फसलें प्रभावित हुई। सब्जियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वहीं रिहायशी इलाकों में भी पानी घुस गया है। इस बाबत शारदा सहायक नहर के क्षेत्रीय उप खण्ड अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पानी को दूसरी तरफ मोड़ दिया गया है लेकिन ओवर फ्लो होकर पानी रिहाइश तक पहुंच रहा, लोग परेशान तेज बहाव के कारण नए इलाके भी लगातार आ रहे हैं जद में शारदा सहायक नहर ओवरफ्लो होने से बुधवार को चिरईगांव के खेतों में भरा पानी।
50 किमी की दूरी होने से एक-दो दिन बाद ही पानी का बहाव कम होगा। जाल्हूपुर से रिहाइशी इलाकों में पानी घुसा और अंबा मार्ग पर पहुंच गया है। लोग पानी से होकर आने- जाने को विवश हैं। भीषण ठंड में नहर के पानी ने लोगों के सामने नई समस्या पैदा कर दी है।
सांसद वीरेंद्र सिंह से की शिकायत, ली जानकारी
किसानों ने चंदौली के सांसद वीरेन्द्र सिंह से इसकी शिकायत की है। इस पर सांसद के भाई नवीन उर्फ बबलू सिंह, सपा नेता अक्षय कुमार, बबलू यादव आदि पहुंचे और फसलों के नुकसान का जायजा लेकर सांसद को जानकारी दी। सांसद ने किसानों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर तिलक मौर्या, रणविजय यादव, सकल मौर्या, धन्नी मौर्या, बदन विश्वकर्मा, छेदी प्रसाद, मरजाद सहित अन्य किसान भी थे।
लापरवाहीः कई बार शिकायत की गई लेकिन…
किसानों ने बताया कि शारदा सहायक नहर का पानी रामपुर गांव के निकट गंगा के सोता में गिरता है। बीते एक साल से रमना से विशुनपुरा, जाल्हूपुर, रामपुर गांव तक नहर की सफाई नहीं हुई, ना ही सिल्ट निकाली गई। इस कारण पानी सोता तक पहुंचते-पहुंचते ओवरफ्लो हो गया है। किसानों का कहना था कि कई बार शिकायत के बाद भी सफाई नहीं कराई गई।