Friday, August 29, 2025

वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

 

चिरईगांव/वाराणसी । चौबेपुर क्षेत्र में हुई दो अलग अलग हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी अमन प्रजापति (24) सोमवार को किसी कार्य से वाराणसी शहर गया हुआ था। रात लगभग 11 बजे अपनी बाइक से वापस बलुआघाट पहाड़ियां मार्ग पर स्थित शंकरपुर के अढ़िया बाजार में बाजार में पहुंचा ही था उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। उस समय सड़क पर सन्नाटा था जिसका फायदा उठाकर वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया। थोड़ी ही देर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय चन्दौली से वापस लौट रहे थे उनकी नजर दुर्घटना में मृत युवक पर पड़ी तो वहीं रुक गये। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस के आने तक इन्तजार करते रहे। मोबाइल से जानकारी लेकर उसके परिजनों को भी सूचना भेजी। मौके पर पहुंचे चिरईगांव चौकी

प्रभारी अनिल कुमार यादव ने शव को कब्जे में ले लिया। जिसका मंगलवार को पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। एक अन्य घटना में चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां निवासी मनीष यादव (32) की बीते सोमवार की देर रात लगभग दो बजे किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हो गयी। परिजनों ने वह पाण्डेयपुर स्थित एक फनीचर के कारखाने में काम करता था। सोमवार को कारखाना मालिक के यहां शादी रही। शादी में शामिल होने के बाद देर रात घर लौट रहा था। इसी बीच उमरहां गांव के सामने दुर्घटना हो गयी। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चिरईगांव चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। मंगलवार को सुबह परिजनों को सूचना मिली तो गांव घर में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों व तीन बहनों में सबसे छोटा था। उसे पन्द्रह माह की एक पुत्री दिव्यांश है। पिता खेती करते है जबकि बड़ा भाई दूध का कारबार करता है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir