Friday, August 29, 2025

लखनऊ में लूट केस में एक लाख के इनामी अनुज मौर्य का जौनपुर में सरेंडर

Lucknow/ Jaunpur

 

लखनऊ में लूट केस में एक लाख के इनामी अनुज मौर्य का जौनपुर में सरेंडर

 

विकास नगर में बुलियन कारोबारी के मुनीम से 6.45 लाख की लूट करने वाले एक लाख के इनामी अनुज मौर्य ने किया सरेंडर

 

जौनपुर में पुराने हत्या के केस में जमानत कैंसिल करवाकर अनुज मौर्य गया जेल

 

यूपी एसटीएफ अनुज मौर्य को लगातार तलाश रही थी

 

घटना के बाद से ही एक लाख का इनामी अनुज मौर्य यूपी एसटीएफ के रडार पर था

 

अनुज मौर्य के साथ-साथ घटना में शामिल एक सतीश सिंह जौनपुर में पहले ही कर चुका है सरेंडर

 

2 दिन पूर्व सतीश सिंह ने भी कर दिया था जौनपुर में सरेंडर

 

बीते 28 मार्च को लखनऊ के विकास नगर में बुलियन कारोबारी पंकज अग्रवाल के मुनीम से से 6.45लाख की लूट करने के मामले में एसटीएफ ने किया था तीन लुटेरों को गिरफ्तार

 

अनुज मौर्य और सतीश सिंह पर था घोषित हुआ था एक एक लाख का इनाम

 

एसटीएफ दोनों इनामी बदमाशों की तलाश में घूम रही थी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir