चिरईगांव (वाराणसी)। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही।
इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण सुनाया गया, जिसमें उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था की भूमिका, विकास कार्यों में पंचायतों की सहभागिता और जनप्रतिनिधियों को प्राप्त वित्तीय व प्रशासनिक अधिकारों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) बीएन द्विवेदी ने उपस्थित दिव्यांगजनों और ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा के अंतर्गत मिलने वाली मजदूरी, शौचालय निर्माण और अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमलेश कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।