चौबेपुर/वाराणसी। ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में फरवरी माह से कोटेदारों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का कमीशन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि बीते चार महीनों से कमीशन न मिलने के कारण कोटेदार आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।
तिवारी ने बताया कि संगठन द्वारा सरकार और विभाग को कई बार लिखित रूप में शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कमीशन का भुगतान नहीं किया गया, तो प्रदेश भर में जून महीने का खाद्यान्न वितरण बंद कर दिया जाएगा।
उन्होंने केंद्र सरकार की तीन महीने का राशन एक साथ वितरित करने की योजना पर भी सवाल उठाए। तिवारी ने कहा कि सरकार ने यह विचार नहीं किया कि कोटेदार इतना खाद्यान्न कहाँ स्टोर करेंगे और उसका किराया कौन देगा। यदि राशन खराब होता है तो उसकी भरपाई कौन करेगा?
तिवारी ने कहा कि सरकार कोटेदारों से तो हर कार्य करवा रही है, लेकिन उन्हें उनका हक देने से पीछे हट रही है। “आज प्रदेश के कोटेदार बंधुआ मजदूर जैसी स्थिति में पहुँच गए हैं,” उन्होंने कहा।