सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी केश लेश बीमा का शिक्षकों पत्र के माध्यम जताया विरोध।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आज जिलाधिकारी कार्यालय सोनभद्र पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी कैशलेस चिकित्सा बीमा के आदेश को निरस्त करने के संबंध में जनपद के शिक्षकों के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित होकर जारी किए गए आदेश का विरोध किया गया। इस आदेश में शिक्षकों से कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने के नाम पर भारी-भरकम प्रीमियम लिया जा रहा है जबकि राज्य कर्मचारियों को यह सुविधा बिना किसी प्रीमियम के दी जा रही है जिस कारण से बेसिक शिक्षा परिषद के समस्त शिक्षक शिक्षामित्र और अनुदेशक अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। इस संबंध में सभी शिक्षक संगठनों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन प्रभारी जिलाधिकारी के द्वारा लिया गया। इस विरोध प्रदर्शन में सोनभद्र के राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर जनपद एवं ब्लाक के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण के साथ अन्य संगठन अटेवा, यूटा, शिक्षामित्र संघ , महिला शिक्षक संघ एवं महिला शिक्षक सशक्तिकरण संघ आदि सभी संघों की सक्रिय भागीदारी रही । मंडल अध्यक्ष अखिलेश वत्स ने कहा कि ने कहा कि सरकार ने ऐसा आदेश ले आकर के शिक्षकों के साथ धोखा किया है। यह किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है यह शिक्षकों के साथ अन्याय है। जिला संयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यदि सरकार इस आदेश को वापस नहीं लेती है जनपद के सभी विद्यालयों में तालाबंदी कर शिक्षक BSA कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देने से भी नहीं हिचकेंगे। अंत में इंदु प्रकाश सिंह के द्वारा उपस्थित समस्त शिक्षक संघों के पदाधिकारियों के साथ उपस्थित समस्त शिक्षकों , शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में संजय मिश्र, अरुणेश पाण्डेय, शिवम अग्रवाल, रवि कान्त सिंह मौर्य, वकील अहमद खान, रंजना सिंह, राजकुमार मौर्य, कुंजलता त्रिपाठी, साधना सारंग, उमाकांत पाण्डेय,नृपत पटेल, गणेश पांडे, सौरभ कार्तिकेय , दिवाकर, बृजेश सिंह महादेव, संजय सिंह , दिलीप पाठक, आनंद देव पाण्डेय , नवीन द्विवेदी, दिनेश दूबे बभनी ब्लॉक से शिव कुमार अनिल आदि लोग उपस्थित रहे।