Friday, August 29, 2025

पिंडरा में अधिवक्ताओं की हुंकार, न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण तक जारी रहेगा आंदोलन 3 जून को अधिवक्ता संघों की महापंचायत, पीएमओ-सीएमओ को सौंपा जाएगा ज्ञापन

पिंडरा (वाराणसी)। तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा द्वारा उपजिलाधिकारी और न्यायिक उपजिलाधिकारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन मंगलवार को 13वें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूर रहे और बार सभागार में दोपहर 2 बजे आमसभा आयोजित की गई, जिसमें आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा हुई।

महामंत्री सुधीर सिंह ने बताया कि इस आंदोलन को जिले की सभी तहसीलों, कमिश्नरी बार एसोसिएशन और वाराणसी बार एसोसिएशन का समर्थन प्राप्त है। अधिवक्ता प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को इस संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे।

आमसभा में निर्णय लिया गया कि 3 जून को उत्तर प्रदेश के सभी अधिवक्ता संघों के पदाधिकारियों के साथ महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जाएगा ताकि मांगों को जल्द स्वीकार किया जाए।

बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल ने कहा कि पूर्वांचल के सभी बार संघों से समर्थन मांगा गया है और यदि आवश्यक हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

सभा में पूर्व अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, कमला मिश्र, श्रीनाथ गोंड, जवाहर लाल वर्मा, अश्वनी मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, प्रीतराज माथुर, अंकित मिश्रा, शंभूनाथ मिश्र, श्याम शंकर सिंह, तेजबहादुर, संजय दुबे, दिनेश कुमार यादव, विवेक पटेल, चंद्रभान पटेल, मनोज मिश्र, बिपुल समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir