जनप्रतिनिधियों को राखी बांधकर महिला अटेवियन्स ने माँगी पुरानी पेंशन
सोनभद्र-अटेवा पेंशन बचाओ मंच की महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी रंजना सिंह के आवाह्न पर जनपद सोनभद्र द्वारा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर अटेवा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने राज्यसभा सदस्य रामशकल व रॉबर्ट्सगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल को राखी बांधकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
द्वय सांसद ने कहा कि वास्तव में आप सभी की यह मांग जायज़ है और कहा कि आप द्वारा उठायी गई इस मांग को पार्टी फोरम, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री तक पुरानी पेंशन के मुद्दे और पत्र दोनों को पहुँचाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर अटेवा महिला मोर्चा की प्रदेश संयोजक रंजना सिंह ने कहा कि जब एक देश और एक विधान है तो फिर पुरानी पेंशन के लिए ये दोहरा चरित्र कैसे हो सकता है। नयी पेंशन व्यवस्था अत्यंत शोषणकारी है इस व्यवस्था से प्रदेश के 13 लाख सहित देश के 70 लाख शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी प्रभावित हैं और यदि सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करती है तो देश में करोड़ों लोगों तक इसका सीधा असर पड़ता है।
मंडलीय मंत्री रामगोपाल यादव ने बताया कि अटेवा के संघर्षों से ही सरकार द्वारा एनपीएस में सुधार किये जा रहे हैं।
महिला प्रकोष्ठ की ब्लॉक अध्यक्ष निशा मालवीय ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है और सरकार को अपनी भूल सुधारते हुए तत्काल पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कर देना चाहिए।
जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने बताया मा०उच्च न्यायालय ने हाल ही में फैसला दिया है कि पेंशन खैरात नही है यह सेवा अधिकार है अतः लोकमहत्व के इस तात्कालिक विषय पर सरकार तुरंत निर्णय करे।
जिला मीडिया प्रभारी सर्वेश तिवारी ने कहा कि संगठन की मजबूती और एकता से ही हम अपनी मंजिल पुरानी पेंशन को प्राप्त करेंगे इसके लिए कुछ भी करना पड़े, हम करेंगे।
इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष कमलेश सिंह यादव, संगठन मंत्री राधेश्याम पाल, उमा सिंह,विनोद कुमार,शहजादी, अनामिका सिंह, रूमी परवीन, फरहा दिवा, अनारी देवी, राम मूर्ति,सर्वेश तिवारी, रामगोपाल यादव, निशा मालवीय आदि अनेकों साथी मौजूद रहे।
UP 18 NEWS से चन्द्रमोहन शुक्ला की रिपोर्ट