Friday, August 29, 2025

काशी वाले है मेरे भोले डमरू वाले

प्रकाशनार्थ

वाराणसी

 

काशी वाले है मेरे भोले डमरू वाले….

 

चेत सिंह किले में सजी “एक शाम महाकाल के नाम” बाबा कीनाराम जी की 426वीं जयंती पर हुआ आयोजन –

 

वाराणसी अघोरपीठ हरिश्चंद्र घाट काशी द्वारा अघोर चतुर्दशी के पावन पर्व पर परम पूज्य अवधूत श्रेष्ठ बाबा कीनाराम जी की 426 वी जयंती के अवसर पर चेत सिंह किला में आयोजित सांस्कृतिक संध्या एक शाम महाकाल के नाम में गायक भजन सम्राट राजन तिवारी ने सारा जगत है दीवाना भोले भंडारी का, काशी वाले हैं मेरे भोले डमरू वाले…. की धुन जब छेड़ी तो श्रोता भी सुर से सुर मिलाने लगे। देश के प्रख्यात भजन कलाकारो ने बाबा मसान नाथ के चरणों में हाजिरी लगाई। भजन संध्या की शुरुआत प्रख्यात शहनाई सम्राट पंडित महेंद्र प्रसन्ना व उनके साथियों ने की। शहनाई में मंगल ध्वनि के साथ ही उन्होंने कई प्रस्तुतियां दी। अगली प्रस्तुति में नन्हे कलाकार राम कृष्ण, राधा कृष्ण, राधे कृष्ण ने शानदार भजन प्रस्तुत किया। इसके पूर्व पीठाधीश्वर उग्र चंडेश्वर कपाली “कपाली बाबा” एवं हरिश्चंद्र घाट की राजमाता जमुना देवी, विधायक हंसराज विश्वकर्मा, महेशचंद्र श्रीवास्तव ने बाबा कीनाराम जी की आरती उतारी और 21 ब्राह्मणों द्वारा रुद्र सुक्त का पाठ किया इस अवसर पर कपाली बाबा ने कहा कि विशिष्ट श्मशान पीठ पुजन जो पूरे विश्व में मात्र और मात्र काशी के ही महाश्मशान में आयोजित होता है, जो अघोर परम्परा का विशिष्टतम अंग है। बाबा कीनाराम जी भगवान शिव के अंश से उत्पन्न स्वयंभू अवधूत और शैव परंपरा की अघोर शाखा के शलाका पुरुष थे। कार्यक्रम में

 

परम्परागत रूप से काशी की गरिमामय संगीत परम्परा को संजोते हुए शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय, उपशास्त्रीय और लोकगायन को अपनी आप में समेटे हुए काशी के प्रतिष्ठित संगीतमय संध्या *“एक शाम महाकाल के नाम”* नामचीन कलाकारो में

काशी के प्रसिद्ध भजन गायक राजन तिवारी कार्यक्रम के मंच संयोजक होंगे। दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश व बिहार में अपने अनूठे मंच संचालन हेतु प्रसिद्ध श्री प्रभुनाथ राय (दाढ़ी), प्रमुख कलाकारों में निर्गुण सम्राट मदन राय जी , भजन सम्राट बलवंत सिंह जी, अपनी विशिष्ट भजन शैली के लिए प्रसिद्ध डॉ.अमलेश शुक्ला जी, श्रद्धा पांडेय, समृद्धि तिवारी, अस्तित्व तिवारी,पुनीत पागल बाबा, रिया राज, रोहित वर्मा (आदित्य), पूजा मोदनवाल, प्रियंका तिवारी, रुनझुन, ओम तिवारी, अभिमन्यु मौर्या, राहुल पांडेय, नितिन तिवारी और गणेश मिश्रा अपनी प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम का संचालन राजेश मिश्रा व अरविंद सिंह ने किया। इस दौरान मुख्य रूप में सुरेंद्र बहादुर सिंह, विजय बहादुर गिरी, महेंद्र प्रताप सिंह, बृजेश मिश्रा, प्रहलाद निषाद,प्रभु केशरी, कन्हैया दूबे, राजकुमार, आदित्य आनन्द, काजल, नूतन सिंह, प्रिय दर्शन पाठक सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

संयोजक

 

कपाली बाबा

पीठाधीश्वर

अघोर पीठ हरिश्चंद्र घाट काशी

मो.- 9838789179, 9453499979

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir