Sunday, September 7, 2025

ग्राम सभा लेहरा में गंदगी मुक्त सड़कों के लिए गोष्ठी आयोजित

ग्राम सभा लेहरा में गंदगी मुक्त सड़कों के लिए गोष्ठी आयोजित

चकिया (चंदौली)। ग्राम सभा लेहरा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में थिंकर्स एवोल्यूशन्स फाउंडेशन के संस्थापक करुणेश पांडेय, स्वयंसेवक तारकेश्वर पांडेय तथा राष्ट्र सृजन अभियान के उपाध्यक्ष डॉ. परशुराम सिंह की ओर से गंदगी शौच मुक्त सड़कों के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में ग्राम सभा के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान बड़ौरा से लेकर मनकपड़ा तक सड़कों की स्वच्छता और शौचमुक्त अभियान पर चर्चा की गई। बोला गया एक छोटा सा प्रयास करे की स्वच्छता के प्रति नागरिकों की सक्रियता और समझ भी गहरी हो सके कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता को निरंतर बनाए रखने के लिए एक स्थानीय टीम का गठन भी किया गया।

इस मौके पर संस्था की ओर से पारिजात का पौधा मंदिर परिसर में लगाया गया और ग्रामीणों से इसकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया गया।

इस अवसर पर नारायण पांडेय, बब्बु पांडेय, उमर, मीरा, बाबा पांडेय, कन्हैया गुप्ता, बब्बू दूबे, संतोष पटेल, टेन्गाचू पांडेय इत्यादि लोग मौजूद रहे।

चन्दौली से ~ तारकेश्वर पाण्डेय की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir