वाराणसी रोहनिया
राजा तालाब
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष के द्वितीय तिथि को पंचक्रोशी यात्रा के दूसरे पड़ाव पर स्थित “माँ भीमचण्डी देवी” जी का आज दिनाँक 24/08/2021 को आयोजित कार्यक्रम “”माँ भीमचण्डी देवी ” का जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया तथा भव्य प्रसाद का भी आयोजन किया गया माँ का श्रृंगार भी किया गया तथा पञ्चोपचार से पूजन किया गया जिसका “आचार्यत्व” वेदमूर्ति पं अमित कुमार पाण्डेय काशी के द्वारा तथा स्थानीय पुजारियों गणों के द्वारा पूरा कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
पुराणों में वर्णन है कि “वाराणस्यां पश्चिमे भागे भीमचण्ड़ी महासती I
तस्या: स्मरणमात्रेण सर्वदा विजयी
भवेत् II माँ का नाम लेने मात्र से विजयी हो जाते हैं ।।
सम्पूर्ण कार्यक्रम में -विन्देश्वरी देवी श्री नागेंद्र कुमार मिश्र श्री शारदा मिश्र श्री दयाशंकर मिश्र श्री संजय मिश्र श्री सावन मिश्र बब्लू मिश्र गुड्डू मिश्र चंदन मिश्र रोहित मिश्र युवानेता(ब्लाक सचिव)रविशंकर मिश्र आकाश मिश्र पप्पू गिरी रिंकू गिरी
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट