राष्ट्रीय खेल दिवस पर साइकलिंग एवं योग द्वारा लोगों को किया जागरूक
राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त दिन रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में साइकिलिंग रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से लोगों को खेल एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूक किया गया तथा चैतन्य योग सेवा संस्था के बच्चों ने अपने योग के शानदार प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया और सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया योगासन को खेल की मान्यता मिलने के बाद यह पहला मौका था जब हम योगासनों को खेल के रूप में प्रदर्शित कर रहे थे। इस कार्य का श्रेय पूर्ण रूप से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी को जाता हैं। आपके इस निर्णय का स्वागत पूरा विश्व कर रहा है, योगासन खेल के माध्यम से भारत फिर से एक नया विश्वकीर्तिमान स्थापित करेगा, योगासन के माध्यम से प्रदर्शन कर थे खिलाड़ियों ने अपने शरीर की भाव भंगिमाओं से योग व मोदी बना कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगाचार्य श्री आशीष टंडन जी व विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा जी थी। कार्यक्रम में चैतन्य योग सेवा संस्था की ओर से प्रदर्शन करने वाले योगासन खिलाड़ी चंद्रकांत, दीपक, गौरव, शोभित, ऋषभ शाह, नीरज, राम विलास गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, चैतन्य, अखिलेश गुप्ता, सुबोध, सूर्या, कीर्ति शिखा, ईशा दत्ता, अंजलि, आरोही,आरुषि, कनक, इशिता,अपर्णा, हनी यादव, पूनम देवी मुख्य रूप से सम्मिलित रहीं।
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट