*राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस 1 अक्टूबर 2021 को पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय पर पहुंच कर परिवर्तन सेवा समिति के सम्मानित सदस्यों ने
स्वैच्छिक रक्तदान किया।*
साथ ही *रक्तदान के क्षेत्र में समिति के द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों को देखते हुए समिति के अध्यक्ष के रूप में मुझे सम्मानित किया।*
*यह सम्मान मेरा नहीं समिति के सभी सदस्यों का सम्मान हैं।*
*आप लोगों की निस्वार्थ भाव से मेहनत के बदौलत आज आपके भाई को सम्मान प्राप्त हुआ है।*
*इसके लिए सब का आभार व्यक्त करता हूं।।*
*कार्यक्रम में मेरे साथ मुख्य रूप से श्री दिलीप जयसवाल जी, जनाब एस फ़ाजिल साहब (नसीम भाई), श्री संजीव जायसवाल जी, श्री विजय गुप्ता जी श्री शशीकांत पुष्कर जी, श्री रोहित बौद्ध जी मौजूद रहे।*