दशहरे के मेले का आयोजन सकुशल संपन्न
– 10 दिवसीय रामलीला रावण वध के साथ संपन्न
सोनभद्र
आदर्श प्रेम रामलीला एवं नाट्य कला समिति द्वारा करमा में10 दिवसीय रामलीला का मंचन आज रावण वध के साथ संपन्न हुआ सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण सिंह द्वारा भगवान श्री राम की आरती उतारी गई तथा रामलीला मैदान की बाउंड्री तथा छाया के प्रबंध की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि रामलीला बहुत ही अच्छी हो रही है उन्होंने पात्रों की भी सरहना की तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ राम की सेना और रावण की सेना में भयंकर युद्ध हुआ अंत में सत्य की असत्य पर विजय हुई राम के द्वारा रावण का वध लगभग 25 फिट रावण के पुतले का दहन हुआ जय श्री राम के उद्घोष से सारा पंडाल भर गया शांति व सुरक्षा के दृष्टिकोण से थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह मयफोर्स पूरे बाजार में चक्रमण करते रहे मंच का संचालन पूर्व संचालक ब्रह्मानंद तिवारी व समिति के सह संचालक चंद्र मोहन शुक्ला ने किया! उक्त अवसर समिति के पदाधिकारी पात्र तथा दर्शक बन्धु उपस्थित रहे!
Up 18 न्यूज़ से चंद मोहन शुक्ला कि रिपोर्ट