Friday, August 29, 2025

दस्ताने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में तैनात बडकाऊ की अनुभवहीनता जांच के लिए कछुवा छाप कमेटी गठीत

दस्ताने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम

*पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में तैनात बडकाऊ की अनुभवहीनता*
*जांच के लिए कछुवा छाप कमेटी गठीत*
वाराणसी 20 अक्टूबर: चुनावी मौसम में जनता को खुश रखने की जिम्मेदारी सत्ता और विपक्ष दोनों ने मजबूती से उठानी शुरू कर दी है इसी मौसम में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था इस वक्त सरकार के लिए बड़ी चुनौती के रूप में समने आ रही है *जिसका मुख्य कारण अनुभवहीन बडका बाबूओ की तैनाती और उनके हर क्षेत्र मे दिये जा रहे आदेश वैसे भी उत्पादन निगम का कोई प्रबंध निदेशक ही नही है तभी तो कोयले की कमी सामने आयी जिस कोयले की कमी नामक संकट सामने आया और इस संकट से उबरने के लिए स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विगत दिनों विद्युत विभाग की समीक्षा करनी पडी और वर्तमान संकट से निकलने एवं प्रदेश के शहरी बिजली उपभोक्ताओं को 24 × 7 वा 18 घण्टे ग्रामीण क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति करने के लिए सरकार ने अपने खजाने खोल कर लगभग 20 से 25 रुपये यूनिट तक की बिजली खरीद कर प्रदेश के उपभोक्ताओं सस्ते दरो पर उपलब्ध करा रही है क्यो कि यह चुनावी वादा था और यह चुनावी वर्ष है फिलहाल पाठको को बताते चले कि प्रदेश सरकार द्वारा जो बिजली खरीदी जा रही है वह रकम कंगाल और कर्ज से लबरेज UPPCL को कर्ज के रूप में सरकार द्वरा धनराशि दी जा रही है* परन्तु इतने संकट के बावजूद अवैध रूप से नियुक्त अनुभवहीन बड़केबाबुओ को विभाग के भ्रष्टाचारी इंजीनियर गोल गोल घुमाने से बाज आते नही दिख रहे हैं । भले ही अध्यक्ष कितने ही ईमानदार क्यो ना हो यह भ्रष्टाचारी इनकी अनुभवहीनता का फायदा हर समय उठाते ही रहते है जिसकी बानगी *पूर्वांचल के प्रबंधनिदेशक के आजमगढ़ दौरे के दौरान देखने को मिली जनपद आजमगढ़ के दो दिवसीय दौरे प्रबंधनिदेशक आजमगढ पहुचे थे जहा समीक्षा बैठक की औपचारिकता पूरी करने के बाद दूसरे दिन क्षेत्रीय दौरे के समय एक ट्रांसफार्मर से गलत तरीके से डायरेक्ट सप्लाई उपभोक्ता की लाइन से जुड़ी हुई देखी और मौके पर मौजूद मुख्य अभियंता को फटकार लगाते हुए गलती के जिम्मेदार के बारे में जानना चाहा मौके परन्तु मौजूद लोमड़ी जैसे तेजतर्रार चालाक दिमागी के मालिक मुख्य अभियन्ता ने अपनी भ्रष्टाचारी तीक्ष्ण बुद्धी का इस्तेमाल करते हुए इस गलती के लिये क्षेत्रीय लाइन मैन को दोषी ठहरा दिया* जिस पर प्रबंधनिदेशक ने उसे तत्काल सस्पेंड कर देने का मौखिक आदेश पारित कर दिया परन्तु *बडकाऊ को क्या पता की उनके आजमगढ़ जनपद से निकलते ही लोमड़ी जैसा शातिर दिमागी चाले दिखाते हुए मुख्य अभियंता द्वारा मात्र एक संविदाकर्मी का कार्य क्षेत्र बदलकर मामले को रफा दफा कर दिया इस सम्बंध में जब समय का उपभोक्ता समाचार के प्रबन्ध सम्पादक ने जब मुख्य अभियंता आजमगढ़ से बात की तो उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर की खूंटी से लाइन जुड़े होने के मामले में एक संविदाकर्मी को वहा से हटा कर दूसरी जगह भेज दिया गया है परन्तु लाइन गलत जुड़ने पर क्षेत्रीय अवर अभियंता, उपखण्ड काधिकारी आदि जिम्मेदारो के विरुद्ध कार्यवाही क्यो नही होने के प्रश्नो पर जनाब जांच की बात कहकर कन्नी काटते नजर आए यानी फिर एक बार प्रबंधनिदेशक के दौरे में मिली अनियमितता के मामले को कछुवा छाप जांच कमेटी के हवाले कर दिया गया*। बेचारे बडकाऊ को क्या पता कि यह जनाब कितने यह जनाब कितने बडे भ्रष्टाचारी है इनको तो खुलेआम भ्रष्टाचार करने मे कोई डर नही लगता क्यो कि इनके ऊपर इनके राजनैतिक आकाओ के अलावा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एक निदेशक महोदय की भी कृपा है वैसे भी महोदय का सोचना है कि अवैध तैनाती वाले बडकाऊ आज है कल कही और चले जाऐगे लेकिन निदेशक महोदय तो आपना कार्यकाल पूरा कर के ही मैदान छोडेगे इस लिए निदेशक महोदय जिन्दाबाद। वैसे एक बात गले के नीचे नही उतर रही है कि बिना अवर अभियन्ता या उपखण्ड अधिकारी के संज्ञान मे आये बिना चोरी कैसे हो सकती है और जब इनके संज्ञान मे है तो फिर सजा एक निरही प्राणी को क्यो अगर बडकाऊ और थोडी देर क्षेत्र मे भ्रमण करते तो ना जाने कितनी चोरिया और पकडी जाती यह तो इत्तेफाक है कि यह चोरी पकडी गयी वर्ना क्या क्या गुल खिलाऐ जाते है किसे क्या पता शीघ्र ही समय का उपभोक्ता समाचार पत्र बिजली विभाग मे हो रहे कुछ बडे खुलासे करने जा रहा है

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir