Friday, August 29, 2025

एनटीपीसी सिंगरौली वनिता समाज द्वारा बालिका सशक्तिकरण हेतु सार्थक पहल सोनभद्र।

एनटीपीसी सिंगरौली वनिता समाज द्वारा बालिका सशक्तिकरण हेतु सार्थक पहल
सोनभद्र।
एनटीपीसी सिंगरौली,शक्तिनगर स्थित अंबेडकर विध्यालय में आसपास के गांवों के गरीब एवं जरूरतमन्द बच्चे नि:शुल्क अध्ययन की सुविधा प्राप्त कर अपनी मेधा से समाज में प्रतिष्ठित जीवन जी रहे हैं एवं सफलता की नई ऊंचाई हासिल कर रहे हैं| अंबेडकर विध्यालय को एनटीपीसी सिंगरौली सी एस आर योजना के तहत निरंतर हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है एवं बच्चों के अध्ययन में सुविधा हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, पेयजल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं|

शिक्षा सुविधा को और अधिक सुचारु बनाने के उद्देश्य से वनिता समाज की जयिता गोस्वामी,अध्यक्षा, लक्ष्मी श्रीनिवास,उपाध्यक्षा के कुशल नेतृत्व में अंबेडकर विध्यालय का दौरा किया गया एवं बच्चों के अध्ययन सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15 जरूरतमंद बालिकाओं को साइकिल वितरित किया गया। इस अवसर पर सद्भावना दिवस प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया|

वनिता समाज से प्राप्त सहायता हेतु विध्यालय प्रबंधन ने उनका आभार जताया एवं उनसे भविष्य में भी बच्चों के हित में कल्याणकारी कार्य किए जाने की प्रार्थना की| वनिता समाज द्वारा नन्हें-मुन्ने बच्चों हेतु अलग से भी टाइनि टोट्स विध्यालय का संचालन किया जा रहा है जिससे आसपास के काफी बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं| इसके अलावा वनिता समाज द्वारा समाज कल्याण के लिए भी निरंतर कार्य किए जा रहे हैं एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए वर्ष भर विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाता है |

आज के कार्यक्रम में वनिता समाज की मीनाक्षी मिश्रा,सचिव एवं अन्य वरिष्ठ सदस्याओं द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया| कार्यक्रम में आसपास के गाँव के अभिभावक गण,शिक्षण गण एवं एनटीपीसी के अधिकारी की उपस्थिति भी सराहनीय रही ।

UP 18 NEWS से चन्द्रमोहन शुक्ला की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir