Friday, August 29, 2025

डेन्टिस्ट्री सहायक आचार्य पद पर डॉ. निरमा का चयन से सोनांचल का बढ़ा मान

डेन्टिस्ट्री सहायक आचार्य पद पर डॉ. निरमा का चयन से सोनांचल का बढ़ा मान
करमा ।( बी एन यादव), डॉक्टर निरमा का चयन स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज मीरजापुर उत्तर प्रदेश में डेन्टिस्ट्री सहायक आचार्य पद पर हुआ है, जिससे सोनांचल का मान बढ़ा है। आपके चयन से सोनभद्र में विविध प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों के उत्साह में वृद्धि हुई है। डॉ0 निरमा यादव मोती लाल मेडिकल कॉलेज इलाहाबाद में सर्जन असिस्टेंट प्रो. डॉक्टर आनन्द कुमार की पत्नी हैं और अत्यंत व्यवहार कुशल व्यवसायी कन्हैया यादव की बहू हैं। बता दें स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज मीरजापुर उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में चिकित्सा शिक्षकों के चयन हेतु आयोजित साक्षात्कार 25. 26 एवं 27 फरवरी 2021 के क्रम में चयन समिति द्वारा चयनित किया गया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir