रामनवमी भब्य शोभा यात्रा के लिए समिति की बैठक, गठन
सोनभद्र,
चोपन नगर में रामनवमी की भव्य शोभायात्रा के लिए समिति की बैठक व कार्यकारिणी का गठन देर शाम नगर के कैलाश मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ । श्री रामचरितमानस हिंदू धर्म जनहित सेवा समिति के तत्वाधान में पिछले 16 वर्षों से निकलने वाले चोपन नगर की भव्य शोभा यात्रा की तैयारी एवं समिति के कार्यकारिणी का गठन किया गया । रामनवमी 2021 के शोभा यात्रा की सर्वसम्मति से कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेश अग्रहरि उपाध्यक्ष श्याम नारायण दुबे दिलीप चौरसिया मंत्री पद पर राजू चौरसिया अभिषेक दुबे मनोज सोलंकी राम कुमार सोनी एवं अरविंद गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष विनोद सिंह बंटी व रिंकू मोदनवाल मीडिया प्रमुख ओम प्रकाश जी तथा आईटी प्रमुख सोनू मोदनवाल को जिम्मेदारी दिया गया । श्री रामनवमी शोभा यात्रा के संरक्षक मंडल में राजन जयसवाल जी प्रदीप अग्रवाल जी राम सुंदर निषाद जी संजय जैन जी सुनील सिंह जी सत प्रकाश तिवारी जी महेंद्र केसरी जी सतनाम सिंह जी रविंद्र गोयल जी एवं दिनेश गर्ग जी बनाए गए ।