समर कैंप एंजल का हुआ उद्घाटन।
चन्दौली ब्यूरो/पीडीडीयू नगर,श्री साई पब्लिक स्कूल परिसर में एंजेल समर कैम्प का चौथा संस्करण का उद्घाटन संपन्न हुआ।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ अनिल यादव ने कहा कि समर कैंप का आयोजन अब नियमित रूप से हो रहा है जबकि 2 वर्षों तक यह काम कोविड के कारण प्रभावित रहा।उन्होंने आगे कहा कि समर कैंप के दौरान प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने का काम होता है। इन कैंपों में बच्चों को विभिन्न कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।एंजल समर कैंप के दौरान नाटक,अभिनय,नृत्य, चित्रकारी,पेंटिंग,मेहंदी लगाना, ब्यूटीशियन,योगासन,सेल्फडिफेंस,बॉक्सिंग, कंप्यूटर आर्ट तथा समय समय अन्य विधाओं में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने आह्वान किया कि जो बच्चे भाग ले वे नियमित व अनुशासित रहकर सीखें और अपने जीवन में उसे उतारने का प्रयास करें।इन कैंपों से निकले हुए कई प्रतिभाएं आज अभिनय और नृत्य के क्षेत्र में मुगलसराय का नाम देश-विदेश में रोशन कर रहे हैं।उन्होंने सभी प्रशिक्षकों से भी अनुरोध किया कि एक निश्चित समय के दौरान शानदार प्रशिक्षण दें जो इन बच्चों के लिए जीवन का आधार बन जाए।
इस अवसर पर सिद्धार्थ,आशीष लक्ष्य,शालिनी,रूपा,सुनीता,बंटी,नेहा,पवन,सहाबुद्दीन,ओम,राहुल,सिंह,प्रताप,रामजनम,सपना उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कुमार नन्दजी तथा धन्यवाद ज्ञापन मनीष सिंह ने किया।
चन्दौली से मनोज कुमार पाठक की रिपोर्ट।