Friday, August 29, 2025

विशाल स्वास्थ्य मेला में 386 मरीजों की हुई  जांच

विशाल स्वास्थ्य मेला में 386 मरीजों की हुई  जांच
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती के अवसर पे श्री सेवा सामाजिक संस्था एवम नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा) के सयुक्त तत्वाधान में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले नगर के गुरुद्वारा गुरुसभा में विशाल स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ जिसका उदघाटन पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल जी ने किया विशिष्ट अतिथि डॉ वाई के राय (सी एम ओ)डॉ आर बी शरण (अपर मुख्य चिकित्सा धिकारी)डॉ यस एन पाण्डेय(सँयुक्त सचिव नीमा सेंट्रल) डॉ यस के पाठक, सन्तोषखरवार जी थे अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष समाज सेवी श्री सतीश जिन्दल एवं गुरुद्वारा प्रबंधक एवम सचिव महेंद्र सिंह जी ने किया स्मृति चिन्ह नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओ पी सिंह ने दिया शिविर में 386लोगों को निःशुल्क परामर्श एवम दवा दिया गया निःशुल्क शुगर पी एफ़ टी ब्लड की जांच भी हुई इस शिविर में एपेक्स हॉस्पिटल की डॉ अनुपमा सिंह के नेतृत्व में बारह सुपर स्पेसलिस्ट चिकित्सक थे जिनमे प्रमुख रूपसे डॉ अलंकार तिवारी डॉ सौम्या डॉ निशांत डॉ दीपक डॉ नेहा डॉ चेतन्य साह दंतरोग विशेषज्ञ डॉ ए एम सिंह इत्यादि लोग थे
ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध चेस्ट स्पेसलिस्ट डॉ एस के पाठक, डॉ स्वप्निल पाठक ने चेस्ट से सम्बंधित रोगियों की जांचपड़ताल की डॉ यस के पाठक ने कहा किमौसम बदलने पर हवा में संक्रमण बढ़ जाता है और हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है इसीलिए किसी भी तरह का संक्रमण हमें आसानी से अपनी गिरफ्त में ले लेता है। आंखों में जलन होना या बार – बार पानी आना। नाक बहना, छींकें आना, सांस लेने में तकलीफ होना, खुजली होना, दाने निकलना जैसी एलर्जी मौसम बदलने से हो जाती हैं। चिकित्सको का स्वागत सरदार नरेंद्र पाल सिंह आलोक सिंह सिंह आशाराम यादव जी ने किया नीमा चिकित्सको में डॉ सी बी सिंह डॉ संतोष शर्मा,डॉ सुनील सिंह डॉ मनोज सिंह डॉ अरविंद पाण्डेय डॉ रमेश उपाध्याय डॉ सत्यपाल यादब डॉ हुजैफा डॉ मुमताज डॉ सी एन तिवारी इत्यादि लो थे

UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir