देवरिया में डी जे ट्रॉली में हाई वोल्टेज करंट उतरने से दो कांवरियों की मौत
देवरिया जनपद के बरहज क्षेत्र में बिनोवापुरी गांव के पास हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई एवं दो कांवड़िए झुलस गए। मदनपुर कस्बा निवासी ये कांवड़िए सरयू नदी से जल लेने बरहज जा रहे थे।
मदनपुर कस्बा से निकला कांवड़ियों का जत्था ट्राली पर डीजे बांधकर नदी से जल लेने जा रहा था। ट्रॉली पर काफी ऊंचाई पर डीजे होने की वजह से हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। ट्रॉली में करंट उतरने से चार लोग झुलस गए। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इनमें से दीपक राजभर (18) और अमन गुप्ता (19) की मौत हो गई। इस घटना से जनपद के मदनपुर कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। खबर आते ही परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट