ग्राम पंचायत सुकृत में पौधों का हुआ नि:शुल्क वितरण
करमा ।(बी एन यादव)स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सुकृत की ग्राम प्रधान हीरावती देवी ने रविवार को अपने आवास पर ग्रामीणों के बीच 1000 पौधों का नि:शुल्क वितरण किया। पौध वितरण में आम, अमरूद, नीम, जामुन, सागौन, कटहल, पीपल, बरगद तथा अन्य प्रकार के पौधे शामिल रहे।
ग्राम प्रधान हीरावती देवी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज 1000 पौधों को वितरण किया गया। मैं ग्रामीणों से अनुरोध करती हूँ कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उसकी देखभाल करें।
इस मौके पर प्रधान पुत्र रमाशंकर पटेल ( रिटायर्ड फौफी), पंचायत मित्र कसमुद्दीन, सफाई कर्मी राम अवध, सदस्य गण राजाराम, मनोज बिन्द, गौतम विश्वकर्मा, अरुण कुमार गुप्ता, धर्मराज भारती तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।