*ट्रेन से कटकर 28 वर्षीय युवक की हुई मौत*
रोहनिया-मिल्कीचक रेलवे फाटक के पास मंगलवार की भोर में रोहनिया थाना क्षेत्र के बच्छाव निवासी 28 वर्षीय पवन पटेल की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। जिसकी जानकारी होने पर मिल्कीचक ग्राम प्रधान ललित यादव ने घटना के बारे में रोहनिया पुलिस को सूचना दिया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहनसराय चौकी प्रभारी इमरान खान ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्छाव पश्चिम का पूरा निवासी स्वर्गीय राजेंद्र पटेल के दो पुत्रों में सबसे बड़ा पुत्र पवन पटेल विगत दस साल पहले से ही बढैनी स्थित अपने मौसा राजेश पटेल घर रहते थे और अखरी बाईपास पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान किए थे।और मां निशा देवी मजदूरी करती है।मृतक पवन पटेल के घटना की सूचना मिलते ही बच्छाव तथा बढैनी दोनो गांवो में मातम फैल गया और मम्मी निशा तथा भाई सुधीर व बहन सुनीता सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।