Friday, August 29, 2025

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

 

1 आज 31वीं बार काशी आएंगे पीएम मोदी: 1565 करोड़ की देंगे सौगात, पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास

 

2 ‘एक देश, एक चुनाव’ पर समिति की बैठक आज, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में रोडमैप पर होगी चर्चा

 

*3* राजस्थान की तीसरी सेमी हाईस्पीड ट्रेन को पीएम मोदी कल दिखाएंगे हरी झंडी.

 

*4* चंद्रयान-3 को जगाने के लिए आज फिर कोशिश, ISRO ने कल कहा था- अभी तक कोई सिग्नल नहीं, संपर्क के प्रयास जारी रहेंगे

 

*5* BJP सांसद ने BSP सांसद को संसद में गालियां दीं, भाजपा ने बिधूड़ी को नोटिस दिया; दानिश बोले- न्याय नहीं मिला तो सदन छोड़ दूंगा

 

*6* दानिश अली से मिलने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि नफरत के बजाार में मोहब्बत की दुकान खुल रही है. दानिश ने भी राहुल से मुलाकात के बाद भावुक होते हुए कहा कि उन्हें राहुल से मिलकर लगा कि वह अकेले नहीं है.राहुल मेरा हौसला बढ़ाने यहां आए थे

 

*7* लोकसभा में विवादित बयान: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी पर हो कार्रवाई, कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने की मांग

 

*8* अमित शाह से मुलाकात के बाद NDA में शामिल हुई देवगौड़ा की JDS पार्टी, नड्डा ने किया ऐलान

 

*9* कांग्रेस के पोस्टर से पायलट गायब, राहुल-खड़गे की सभा आज, जयपुर में नए मुख्यालय भवन की नींव रखेंगे, नेताओं को नई सियासी लाइन देकर जांएगे

 

*10* ‘कांग्रेस के लिए ATM बन गई है राजस्थान सरकार…’ जमकर गरजे गोवा के मुख्यमंत्री; सुनाई खरी-खोटी

 

*11* राजस्थान: अभिनेत्री परिणीति और सांसद राघव चड्ढा उदयपुर पहुंचे, 24 को विवाह के बंधन में बधेंगे, आज-कल शादी की रस्में

 

*12* रामलीला कलाकार की तरह हैं राहुल गांधी, कुली ‘अवतार’ पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का तंज

 

*13* मणिपुर सरकार ने दी चेतावनी, कहा- लूटे गए हथियार 15 दिनों में लौटाएं अन्यथा की जाएगी कड़ी कार्रवाई

 

*14* कनाडा ने कुछ सप्ताह पहले भारत को दी थी निज्जर की हत्या की खुफिया जानकारी, ट्रूडो के फिर बदल सुर

 

*15* मोहाली में 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से जीता भारत, कप्तान राहुल ने छक्का मारकर जिताया, 4 बैटर्स की फिफ्टी; शमी ने लिए 5 विकेट

 

*सोना + ११०= ५८,९४१*

*चांदी + २८२ = ७३,३५०*

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir