चिरईगांव। वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर के सामने शुक्रवार तेज रफ्तार ट्रक की स्टेयरिंग फेल हो गई। इससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे मकान में घुसकर रुक गया। हादसे में ट्रैक्टर सबर मजदूर संतोष राजभर (35) की मौत हो गई। चालक सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए। हादसे में भागली ने बताया कि चोलापुर धान क्षेत्र के रौना खुर्द गांव निवासी शिब पूजन यादव (40) का ट्रैक्टर है। शुक्रवार को यह एक भट्टे से ईंट लाद कर चौबेपुर धान क्षेत्र के तोफापुर गांव में अपनी बहन के घर पहुंच कर वापस लौट रहा था।
ट्रैक्टर शिव पूजन गादय चला रहा था। मजदूर हुन्नालाल (45), संतोष राजभर (35) और अरुण राजभर (20) ट्रैक्टर चालक के अगल-बगल बैठे थे। ट्रैक्टर उमरहां बाजार पारकर गांव के सामने पहुंचा तो चौबेपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की स्टेयरित्र फेल हो गई। वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर बढ़ गया
और दूसरी लेन में ट्रैक्टर की ट्राली में जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क किनारे रामाश्रय राम के मकान में घुस गया। चौबेपुर थाना प्रभारी विद्याशंकर शुक्ला ने अरुण को पीएचसी, चिरईगांव में भती कराया। संतोष को शिवपूजन ऑटो से जिला विकिलस्लय