अभ्युदय सेवा समिति ने पिंडरा तहसील में एक गरिमामय समारोह आयोजित किया, जिसमें उप जिला
अधिकारी प्रतिमा मिश्रा और तहसीलदार विकास कुमार पांडेय को उत्तर प्रदेश में पिंडरा तहसील वाराणसी
को प्रथम आईजीआरएस रैंकिंग हासिल करने पर अभ्युदय सेवा रत्न से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने उप जिला अधिकारी और तहसीलदार के द्वारा तहसील प्रांगण में नीम और पीपल वृक्ष लगाए, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्हें पुष्प,अंगवस्त्र और मोमेंटो प्रशस्ति पत्र,भेंट कर सम्मानित किया गया।
समिति के संस्थापक ने अमिताभ दुबे कहा “यह सम्मान समाज में अच्छे कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए है।”
इस समारोह में अभ्युदय सेवा समिति के पदाधिकारी समिति के अध्यक्ष सुनील पाल उपाध्यक्ष सिंटू पाण्डेय,अमिताभ दुबे, विशाल गुप्ता,देवेंद्र सिंह,एडवोकेट संतोष सिंह अनुपम,नीरज माहेश्वरी,सतीश सिंह,नितिन गुप्ता,और राहुल सोनी,उपस्थित रहे।
यह सम्मान अभ्युदय सेवा समिति द्वारा कई वर्षों से दिया जा रहा है, जो समाज में अच्छे कार्यों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।