वाराणसी चिरईगांव : स्थानीय विकास खंड के जाल्हूपुर, नरायनपुर और छाहीं बीपैक्स पर अब तक 250 किसानों से 16,585.80 क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है। सोमवार को बीडीओ चिरईगांव बीएन द्विवेदी और एडीओ सहकारिता दिलीप सोनकर ने धान क्रय केंद्र बीपैक्स जाल्हूपुर का निरीक्षण किया। एडीओ सहकारिता ने बताया कि 60 दिन में जाल्हूपुर केंद्र पर 133 किसानों से 9,007.60 क्विंटल, नरायनपुर क्रय
केंद्र पर 72 किसानों से 4,195.20 क्विंटल और छाहीं केंद्र पर 45 किसानों से 3,383.20 क्विंटल धान की खरीद की गई है।
उन्होंने केंद्र प्रभारियों को किसानों का जल्द से जल्द भुगतान करने व धान की डिलीवरी समय से कराने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। हालांकि धान खरीद के लक्ष्य के बाबत पूछे जाने पर एडीओ सहकारिता बताया कि वह इसकी जानकारी बाद में देंगे।