वाराणसी चिरईगांव।पीआरसी एकेडमी में आयोजित वार्षिक उत्सव में केंद्रीय मंत्री अनिल राजभर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर तकनीकी संजय सिंह, पीआरसी एकेडमी के प्रिंसिपल दिलीप चौबे और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
समारोह की शुरुआत में मुख्य अतिथि और अन्य नेताओं ने सबको पुष्पक, अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जो भी सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने की जरूरत होगी, वह पूरी की जाएंगी। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और बेहतर शिक्षा व्यवस्था की ओर अग्रसर होने के लिए सरकार के सहयोग का विश्वास दिलाया।
समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया। इस आयोजन को लेकर स्कूल में भारी उत्साह देखने को मिला।