Saturday, August 30, 2025

तेंदुए के हमले में घायलों से मिलने पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पीड़ितों को हरसंभव मदद और सुरक्षा का दिलाया भरोसा

चिरईगांव (वाराणसी), 1 जून।
बीते 23 मई को चिरईगांव क्षेत्र में हुए तेंदुए के हमले में घायल लोगों का हालचाल जानने शनिवार की रात प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अनिल राजभर पहुंचे। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय में भर्ती गौरा कला, लखरांव के निवासी जयदेव राजभर और सुनील राजभर से मुलाकात की और उनके इलाज की जानकारी ली।

मंत्री ने चिकित्सालय में मौजूद प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ब्रजेश कुमार से बातचीत कर उपचार और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

इसके बाद मंत्री चिरईगांव के शंकरपुर नवापुरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हमले में घायल प्रदीप मौर्य के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर ज़रूरी मदद दी जाएगी।

मंत्री अनिल राजभर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता शीघ्र मुहैया कराई जाए। ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष क्षेत्र में लगातार तेंदुए के देखे जाने और हमलों को लेकर सुरक्षा की मांग उठाई। इस पर मंत्री ने वन विभाग को अलर्ट मोड में रहने और गांवों में गश्त व निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, गौरव सिंह, नवीन मिश्रा, श्रवण कुमार मिश्रा सहित कई स्थानीय लोग और अधिकारी मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir