थाना फूलपुर पुलिस ने 10,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त इजहारूल शाह को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद
दिनाँक 09.02.2021 को मार- पीट कर 80,000 रूपये नगद व मोबाइल छीन लेने की घटना के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 54/2021 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । जिसमें विवेचना के दौरान अभियुक्तगण प्रिंस कुमार, उत्सव गौतम, भास्करानन्द, इजहारूल शाह तथा धारा 411/120बी भादवि की बढोत्तरी किया गया। पूर्व में दिनाँक 05.03.21 को अभियुक्तगण प्रिंस कुमार, उत्सव गौतम, व भास्करानन्द को गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं ।
आज दिनाँक 03.09.2021 को क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्येवक्षण व प्रभारी निरीक्षक फूलपुर के निर्देशन में थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग के 10,000 रुपये का इनामिया अपराधी इजहारूल शाह को धरसौना नहर पुलिया से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । अभियुक्त इजहारूल शाह को धारा 394/120बी भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया ।
**गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. इजहारूल शाह पुत्र आशिक शाह, निवासी ग्राम धरसौना थाना फूलपुर,जनपद-वाराणसी ग्रामीण उम्र लगभग 20 वर्ष।
*बरामदगी-*
• एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस
*अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 54/2021 धारा 394/120बी भादवि,थाना फूलपुर,जनपद-वाराणसी ग्रामीण
2. मु0अ0सं0 277/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर,जनपद वाराणसी ग्रामीण
3. मु0अ0सं0 449/2019 धारा 379/411 भादवि थाना फूलपुर,जनपद वाराणसी ग्रामीण
4. मु0अ0सं0 462/2019 धारा 41/411/414 भादवि थाना फूलपुर,जनपद वाराणसी ग्रामीण
5. मु0अ0सं0 357/2020 धारा 323/504/506/427 भादवि थाना फूलपुर,वाराणसी ग्रामीण
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री अमित यादव थाना-फूलपुर,वाराणसी ग्रामीण
2. उ0नि0 गुफरान खान
3. का0 अमित कुमार
4. का0 सोनेलाल
UP 18 NEWS से राहुल कुमार की रिपोर्ट