जौनपुर: पान खाकर थूकने पर गड़ासे से किया हमला, सगे भाई गम्भीर रूप से घायल
ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम रामनगर घघरिया में पान खाकर पड़ोसी की जमीन पर थूकने से आक्रोशित पड़ोसी ने गंडासे से प्रहार कर दिया जिसमें दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया गया कि ग्राम रामनगर निवासी रामअधार बिंद और महेंद्र बिंद पुत्रगण मंगरू राम का अपने पड़ोसी रामबली और राजनारायण से पहले से जमीनी विवाद चल रहा है। शनिवार की सुबह एक मिस्त्री इंजन बनाने आया था जिसने पड़ोसी की जमीन पर पान खाकर थूक दिया।
पड़ोसी को लगा की विपक्षी के कहने पर उसकी जमीन पर पान खाकर थूक दिया है। इसी बात से आक्रोशित रामबली और राज नारायण ने गंडासे से प्रहार कर दिया जिससे राम अधार बिंद (55) और महेंद्र बिंद (42) के सिर और शरीर के अन्य स्थानों पर गंभीर चोट आई।