ब्रेकिंग
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम मे कोरोना ने दो और को निगला
अत्यंत दुःखद खबर:- राजबहादुर यादव टी0जी02 लाइन* जोकि मड़ियाहूं,जौनपुर में कार्यरत थे और समस्त कार्यों का उन्होंने भली भांति निर्वहन किया हमेशा…. उन्हें कोरोना हो गया था उनका इलाज वाराणसी में चल रहा था, आज सुबह वो हम सभी को छोड़कर चले गए। इसी के साथ साथ संजय श्रीवास्तव कार्यकारी साहायक गोरखपुर के कम्पेयरगंज मे तैनात थे जिनका इलाज BRD मेडिकल कॉलेज मे पिछले 4 दिनो से चल रहा उन्होने भी कोरोना से लड़ाई हार गये ईश्वर दोनो मृत आत्मो को अपने श्रीचरणो मे स्थान प्रदान करे ॐ शान्ति